Archive for February, 2011

Noida Ext to Noida Sec 7X: New Hindon bridge

हिंडन नदी पर बनेगा एक और पुल
23 Feb 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स

एक संवाददाता ॥ ग्रेटर नोएडा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच राह आसान करने के लिए अथॉरिटी कुलेसरा और नोएडा एक्सटेंशन के बीच में हिंडन नदी पर 

नए पुल का निर्माण कराएगी। इस पुल के बन जाने से नोएडा फेज-2 और ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन का इलाका आपस में कनेक्ट हो जाएगा। पुल के जरिए नोएडा से सीधे बादलपुर और दादरी पहुंचा जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पुल के निर्माण के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है।

Unknown Objectनोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने के लिए अब तक 3 रास्ते है जिनमें डीएससी रोड, एक्सप्रेस-वे और नोएडा एक्सटेंशन में प्रर्थला खंजरपुर के पास हिंडन नदी पर बना पुल शामिल है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के पास से सीधे बादलपुर के लिए 80 मीटर चौड़ा रोड बनाया जा रहा है। कॉलेज के पीछे से 6 लेन का एक रोड सीधे हिंडन नदी पुश्ता तक बनाया जा रहा है। यह रोड ग्रेटर नोएडा के फॉर्महाउसों के बीच के होते हुए हिंडन नदी तक बनाया जाएगा। जिस स्थान पर यह रोड हिंडन नदी पर मिलेगा, उसी स्थान पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। यह आगे नोएडा फेज-2 एरिया में मिल जाएगा। हिंडन नदी पर इस पुल के बन जाने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच रास्ता सुगम हो जाएगा। लोग नोएडा से सीधे बादलपुर और दादरी आसानी से पहुंच सकेंगे। इस रोड से ही 130 मीटर एक्सप्रेस-वे, पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे भी टच हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के डीसीईओ पी. सी. गुप्ता के मुताबिक, पुल बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/7552050.cms

Delhi-Noida: New bridge over Yamuna

दिल्ली-नोएडा के बीच नया पुल
13 Feb 2011, 0721 hrs IST,नवभारत टाइम्स

विनोद शर्मा ।। नोएडा
नोएडा से साउथ दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव की कनेक्टिविटी अब और आसान बनने जा रही है। नोएडा अथॉरिटी ओखला बैराज के पास यमुना पर नया ब्रिज बनाने जा रही है। इसका कंस्ट्रक्शन अगले चार महीने में शुरू हो जाएगा। तब तक टेक्निकल प्रोसेस का काम पूरा किया जा रहा है। ब्रिज को पूरा करने का टारगेट 31 दिसंबर 2013 रखा गया है। ब्रिज का पूरा खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के चेयरमैन मोहिंदर सिंह ने एनबीटी को बताया कि नया पुल नोएडा से जुड़ने वाले ओखला बैराज और डीएनडी, दोनों से काफी अलग होगा। इस पुल का मेट्रो रूट के साथ तालमेल बैठाया जाएगा। नैशनल बोटैनिकल गार्डन के पास मेट्रो का तिराहा होगा। यहां से एक राह दिल्ली, दूसरी सिटी सेंटर व ग्रेटर नोएडा और तीसरी साउथ दिल्ली की तरफ जाएगी।
Continue reading

GNoida: Long pending project list

क्या लंबित परियोजनाओं के बहुरेंगे दिन?

Feb 10, 08:53 pm

धर्मेद्र चंदेल, ग्रेटर नोएडा

योजनाएं बनाने में अग्रणी, समयबद्ध तरीके से पूरा करने में फिसड्डी। गिनती दुनिया के हाईटेक शहरों में, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और। स्थापना के 20 वर्ष बाद भी कई महत्वकांक्षी व जनहित से जुड़ी परियोजनाएं अधूरी हैं। धरातल पर कसरत के बजाए कागजों में ही काम चल रहा है। करोड़ों रुपए निर्माण कार्य पर खर्च किए जा चुके हैं, मगर नतीजा ढाक के तीन पात है। मुख्यमंत्री मायावती के इस महीने जनपद में विकास कार्यो का निरीक्षण करने की उम्मीद है। लोगों की जुबां पर यही सवाल है कि मुख्यमंत्री के आने से क्या लंबित चल रही परियोजनाओं की किस्मत खुलेगी?
Continue reading

GNoida- Delhi high speed corridor planned

फुर्र से पहुंचेंगे ग्रेनो से दिल्ली!
12 Feb 2011, 0400 hrs IST

प्रमुख संवाददाता ॥ नोएडा
ग्रेटर नोएडा के लोगों को हाई स्पीड कॉरिडोर का तोहफा मिल सकता है। एक अहम मीटिंग में ग्रेनो से डायरेक्ट दिल्ली के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर का सुझाव आया है। यह सुझाव राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त एडवाइजर एम. रामचंद्रन और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों की बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर हुई अहम मीटिंग में आया। सीनियर अफसरों ने इस सुझाव पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत महसूस की है।
Continue reading

Greater Noida- Best investment destination

ग्रेटर नोएडा : सस्ती दरों पर निवेश करने का मौका
11 Feb 2011, 0400 hrs IST,हेलो दिल्ली

ग्रेटर नोएडा में लगातार डिवेलपमेंट चल रहा है, इसलिए यहां पर निवेश के लिए ढेरों विकल्प हैं। आने वाले समय में यहां प्रॉपर्टी में काफी तेजी आ जाएगी। यहां कई विश्वस्तरीय प्रॉजेक्ट आने वाले हैं। इस संबंध में एनबीटी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के डीसीईओ पी. सी. गुप्ता से जाना कि आखिर ग्रेटर नोएडा में निवेश करना क्यों फायदेमंद है?

निवेश के लिए ग्रेटर नोएडा में क्या संभावनाएं हैं?
ग्रेटर नोएडा संभावनाओं का शहर है। आने वाले समय में यहां कई विश्वस्तरीय प्रॉजेक्ट शुरू होने जा रहे हैं। फार्म्युला वन रेस ट्रैक इसी साल तैयार हो जाएगा। साथ ही, इसी साल मेट्रो प्रॉजेक्ट पर भी काम चालू हो जाएगा। इसलिए यहां पर निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आज जो राशि लोग निवेश के लिए लगाएंगे, उससे आने वाले समय में उनको लाखों का फायदा होगा। इसलिए इस समय ग्रेटर नोएडा निवेश के लिए एक बेहतरीन शहर है।
Continue reading

Best Natural Spot, Lake, Bird Sanctuary of NCR- Surajpur Wetland and Reserve Forest, Greater Noida

Dadri wetland faces destruction: Environmentalists

Greater Noida, Feb 5 (IANS) The Dadri wetland area in Greater Noida, which is home to over 220 species of birds, including the very rare Bristled Grassbirds, is facing destruction from encroachers and builders, environment activists said Saturday.

The uncultivated land here is turned into grasslands and the area now has several such fields, an activist said.
Continue reading

NCR-Delhi: Looking for affordable housing?

दिल्ली में अफोर्डेबल हाउसिंग
4 Feb 2011, 0400 hrs IST,हेलो दिल्ली

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में किन जगहों को सबसे ज्यादा संभावनाओं वाली जगहों के रूप में देख रहे हैं? खासतौर पर अफोर्डेबल हाउसिंग के नजरिए से।

संयोग से दिल्ली-एनसीआर में कई जगहें अफोर्डेबल हाउसिंग के नजरिए से काफी संभावनाओं वाली हैं। इनमें नोएडा एक्सटेंशन, राजनगर एक्सटेंशन, नोएडा सेक्टर 21, 75, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम आदि शामिल हैं। कम बजट के हिसाब से बात करें, तो इस समय नोएडा एक्सटेंशन, राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक सबसे बेहतर चॉइस हैं। हायर मिडल क्लास के लिए इंदिरापुरम अच्छा इलाका रहेगा, क्योंकि वह इन सभी जगहों में सबसे ज्यादा विकसित है। वहां 2 बेडरूम अपार्टमेंट की कीमत 35-40 लाख रुपये है। इससे कम की चाह रखने वाले नोएडा एक्सटेंशन या राजनगर एक्सटेंशन जा सकते हैं, जहां 2 बेडरूम अपार्टमेंट 15-20 लाख रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
Continue reading

Noida set for bigest land deal in the country

देश की सबसे बड़ी कमर्शल डील नोएडा में
3 Feb 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स

नोएडा।। रीयल एस्टेट को लेकर देश में नोएडा फिर सुर्खियों में है। इस बार नोएडा अथॉरिटी सिटी सेंटर की जमीन पर एक बार फिर से दिग्गजों के सामने दांव-पेंच लगाने जा रही है। 28 फरवरी तक इस स्कीम में बड़े बिल्डर इनवेस्ट करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह अभी तक देश की सबसे बड़ी कमर्शल लैंड डील होगी। हालांकि, इस स्कीम के फॉर्म 5 फरवरी से कई बैंकों में मिलेंगे। माना जा रहा है कि 6 लाख 11,400 हजार वर्गमीटर जमीन का रिजर्व प्राइस 6 हजार करोड़ को पार कर सकता है।
Continue reading

Greater Noida- New 400MW power plant in 3yrs

ग्रेनो में लगेगा 400 मेगावॉट का प्लांट
1 Feb 2011, 0400 hrs IST

एनबीटी न्यूज ॥ ग्रेटर नोएडा
एनपीसीएल ने गे्रटर नोएडा में बिजली की किल्लत दूर करने की तैयारी कर ली है। यहां के जानसमाना गांव में एनपीसीएल 400 मेगावॉट क्षमता का पावर प्लांट लगाने जा रही है। प्लांट गैस पर आधारित होगा। गैस के लिए केंद्र सरकार को आवेदन भेज दिया गया है और केंद्र की प्राथमिकता लिस्ट में आवेदन शामिल कर लिया गया है। 13 कंपनियों ने इसके लिए बिड खरीदी हैं। अगले तीन साल में पावर प्लांट तैयार करने की योजना है। ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल बिजली की सप्लाई कर रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ हुए समझौते के मुताबिक, कंपनी को अपना पावर प्लांट भी लगाना था लेकिन 17 साल बीतने के बाद भी एनपीसीएल पावर प्लांट नहीं लगा सकी। एनपीसीएल अभी दूसरी कंपनियों से बिजली खरीदकर शहर में सप्लाई कर रही है।
Continue reading