Ghaziabad: NH-24 widening (8 lane) status

Prepare proposal for widening highways, UP tells Ghaziabad

Posted: Fri May 06 2011, 03:54 hrs Ghaziabad:

Senior officials from the Uttar Pradesh government have asked the Ghaziabad administration to prepare a proposal for widening national highways, so traffic flow in the district can be eased. ;”>After inspecting some areas, Principal Secretary Durga Shankar Mishra directed the authorities to send a proposal for widening the National Highway-58 (Delhi-Meerut road) eight-lane and joining it with National Highway-24 to make things easier for people commuting between Delhi, Noida and Ghaziabad.

A plan to construct a flyover akin to the one at AIIMS has also been discussed, and would soon be sent for approval.
Continue reading

Greater Noida Phase-2- Looking Promising

Gr Noida Ph-II plan ready for approval

Purusharth Aradhak & Ayaskant Das, TNN | May 11, 2011, 03.46am IST

GREATER NOIDA: The Master Plan of the Greater Noida Phase-II development project has been formulated by the Authority and is ready to be put up for approval in the forthcoming board meeting of the authority on May 15. Greater Noida Development Authority CEO Rama Raman said, “Minor glitches in the Master Plan have been fixed and all details of the project have been worked out.”
Unknown Object
Following approval by the board, the projects will begin. The development projects include six expressways, overbridges, flyovers, residential, educational, industrial and commercial hubs. Authority officials said that a scheme for nearly 20,000 residential plots would be launched after the plan is approved. At present, details of this scheme are being worked out.
Continue reading

Noida-GNoida-Gbd: Metro n Eway plans

Noida Authority approves extension of Metro’s line 8

Atul Mathur, Hindustan Times
New Delhi, May 11, 2011

The Noida Authority on Monday gave in principle approval for extension of proposed line 8 — Janakpuri to Kalindi Kunj — up to Botanical Garden in Noida Sector 32. While the Delhi cabinet and the group of ministers have already given its approval to the project, senior DMRC officials said approval an

d signing of memorandum of understanding between the Noida Authoirty officials and Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) is mandatory to ensure immediate construction.

Unknown Object

The 3.7-kilometre extension will have just one station en route — tentatively named as Amity Metro station for its proximity to Amity University — and will end at the existing Botanical Garden Metro station. The extension is likely to cost R786 crore.
Continue reading

Noida Extension/ Yamuna Eway Land Acquisition issues

Update: 14 May 2011

While farmers agitation/High Court land acquisition denoticification are unfortunate events for GNoida/YEIDA, there could be a some opportunity for properties in legal areas in Ghaziabad and Noida in short term because of following

  1. In recent times, Yamuna Expressway plots had stolen thunder as far as plots in NCR are concerned. It now appears that some of the land on YE townships/sectors may not be in possession of Govt. It would be an understatement that the prices on YE were crazy (15-30 K psy) for a region that cannot boast about any nearby school/hospital/jobs in the vicinity, but that did not deter investors to pour funds in the region. YE plots are a good 100 km return drive from Noida/DND. Considering the costs of toll @ Rs1.5 per km and petrol prices where they are now, it was a non-starter from day-one. A small needle can really puncture bloated area if not supported by genuine demand.
  2. At the same time genuine plots of GNoida sectors (Eta/Site-C/Ansal Golf Link 2) and Ghaziabad (Wave City NH-24, RajNagar Ext)) begged for attention as their prices are not only less than YE but they can boast of better existing infrastructure/Schools/Jobs/metro.
  3.  The flats in Noida Ext were sold because they were cheapest in NCR. However, now legitimate areas in Noida (Sector 7x, eway), Ghaziabad (NH-24, NH-58), Crossing Republic and RajNagar Ext could see a rebound and genuine demand.
  4. The NE areas where high court has denotified were never given possesion by authority to builders. This means if the registry has been done for the land by the builder, it is safe. Some of the better builders in Noida Ext impacted by denotification are planning to re-allocate flats in other legal areas wherever feasible as per their feelers.
  5. The days of reasonably-priced plots and flats may be getting over. The land aquisition process would now become tougher and costly process at the expense of development and land-less service middle class.All political parties are bending over backwards to woo the farmers. No one really thinks about a huge middleclass who aspires to have reasonably-priced homes. The future trend would be that the builders have to buy their land directly from villagers (not through public service garb) at the market rate.

We suggest to tread with caution till UP election scheduled in May/June 2012. Happy investing

नोएडा एक्सटेंशन में अधर में लटके 10 हजार फ्लैट्स!

Posted on May 15, 2011 at 07:21pm IST | Updated May 15, 2011 at 08:58pm IST

नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन हजारों लोगों के लिए बड़ी टेंशन बन गया है। शाहबेरी गांव की जमीन लौटाने के हाई कोर्ट के आदेश और बिल्डरों के लुभावने वादों की पोल खुलने के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। जिन लोगों ने यहां फ्लैट बुक कराए हैं अब उन्हें इस बात की फिक्र सता रही है कि क्या उनके पैसे वापस मिलेंगे। किसानों के मुताबिक अथॉरिटी ने शाहबेरी गांव की जमीन का अधिग्रहण ये कहकर किया था कि यहां विदेशी कंपनी लगाई जानी है लेकिन अथॉरिटी ने बिल्डरों की मिलीभगत से ये जमीन हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए अलॉट कर दी।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने यहां चार बिल्डरों आम्रपाली, सुपरटेक, महागुन और गौर संस को जमीन अलॉट की थी। लेकिन शाहबेरी गांव के 156 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाते हुए जमीन आवंटन को रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट ने जिस जमीन पर सवाल उठाया है उसमें आम्रपाली का स्मार्ट सिटी, सुपरटेक का इको विलेज फेज-टू का कुछ हिस्सा है। इनके अलावा महागुन ने अपने फ्यूचर प्रॉजेक्ट्स के लिए इसी गांव में जमीन ले रखी है और गौर संस के टाउनशिप का कुछ हिस्सा भी शाहबेरी में पड़ता है। ऐसे में यहां तैयार हो रहे करीब 10 हजार फ्लैट का निर्माण अधर में लटक गया है।

Unknown Object
Continue reading

Indian GP F1- Ready Set to Go

Would you like to see eye-catching  3D of this fantastic F1 track- refer below link for official preview video of the F1 track

Greater Noida F1 Track- Fantastic Preview 3D

Indian GP organisers promise glitch-free race

PTI | Apr 25, 2011, 05.16pm IST

GREATER NOIDA: With the reputation of their brand at stake, the organisers of the inaugural Indian Grand Prix on Monday promised to deliver a successful race, saying they won’t face any sort of embarrassment like the organisers of the Commonwealth Games.

The organisers – Jaypee Sports International – asserted that the track was almost ready and only the finishing touches are being given. Jaypee is one of India’s leading players in the field of real estate.
Unknown Object
They also unveiled the logo of the Buddh International circuit, which will host the race on October 30 this year. The logo consists of a stylised ‘B’, resembling a heart in saffron and green colour.
Continue reading

Noida Ext to Noida Sec 7X: New Hindon bridge

हिंडन नदी पर बनेगा एक और पुल
23 Feb 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स

एक संवाददाता ॥ ग्रेटर नोएडा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच राह आसान करने के लिए अथॉरिटी कुलेसरा और नोएडा एक्सटेंशन के बीच में हिंडन नदी पर 

नए पुल का निर्माण कराएगी। इस पुल के बन जाने से नोएडा फेज-2 और ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन का इलाका आपस में कनेक्ट हो जाएगा। पुल के जरिए नोएडा से सीधे बादलपुर और दादरी पहुंचा जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पुल के निर्माण के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है।

Unknown Objectनोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने के लिए अब तक 3 रास्ते है जिनमें डीएससी रोड, एक्सप्रेस-वे और नोएडा एक्सटेंशन में प्रर्थला खंजरपुर के पास हिंडन नदी पर बना पुल शामिल है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के पास से सीधे बादलपुर के लिए 80 मीटर चौड़ा रोड बनाया जा रहा है। कॉलेज के पीछे से 6 लेन का एक रोड सीधे हिंडन नदी पुश्ता तक बनाया जा रहा है। यह रोड ग्रेटर नोएडा के फॉर्महाउसों के बीच के होते हुए हिंडन नदी तक बनाया जाएगा। जिस स्थान पर यह रोड हिंडन नदी पर मिलेगा, उसी स्थान पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। यह आगे नोएडा फेज-2 एरिया में मिल जाएगा। हिंडन नदी पर इस पुल के बन जाने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच रास्ता सुगम हो जाएगा। लोग नोएडा से सीधे बादलपुर और दादरी आसानी से पहुंच सकेंगे। इस रोड से ही 130 मीटर एक्सप्रेस-वे, पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे भी टच हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के डीसीईओ पी. सी. गुप्ता के मुताबिक, पुल बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/7552050.cms

Delhi-Noida: New bridge over Yamuna

दिल्ली-नोएडा के बीच नया पुल
13 Feb 2011, 0721 hrs IST,नवभारत टाइम्स

विनोद शर्मा ।। नोएडा
नोएडा से साउथ दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव की कनेक्टिविटी अब और आसान बनने जा रही है। नोएडा अथॉरिटी ओखला बैराज के पास यमुना पर नया ब्रिज बनाने जा रही है। इसका कंस्ट्रक्शन अगले चार महीने में शुरू हो जाएगा। तब तक टेक्निकल प्रोसेस का काम पूरा किया जा रहा है। ब्रिज को पूरा करने का टारगेट 31 दिसंबर 2013 रखा गया है। ब्रिज का पूरा खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के चेयरमैन मोहिंदर सिंह ने एनबीटी को बताया कि नया पुल नोएडा से जुड़ने वाले ओखला बैराज और डीएनडी, दोनों से काफी अलग होगा। इस पुल का मेट्रो रूट के साथ तालमेल बैठाया जाएगा। नैशनल बोटैनिकल गार्डन के पास मेट्रो का तिराहा होगा। यहां से एक राह दिल्ली, दूसरी सिटी सेंटर व ग्रेटर नोएडा और तीसरी साउथ दिल्ली की तरफ जाएगी।
Continue reading

GNoida: Long pending project list

क्या लंबित परियोजनाओं के बहुरेंगे दिन?

Feb 10, 08:53 pm

धर्मेद्र चंदेल, ग्रेटर नोएडा

योजनाएं बनाने में अग्रणी, समयबद्ध तरीके से पूरा करने में फिसड्डी। गिनती दुनिया के हाईटेक शहरों में, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और। स्थापना के 20 वर्ष बाद भी कई महत्वकांक्षी व जनहित से जुड़ी परियोजनाएं अधूरी हैं। धरातल पर कसरत के बजाए कागजों में ही काम चल रहा है। करोड़ों रुपए निर्माण कार्य पर खर्च किए जा चुके हैं, मगर नतीजा ढाक के तीन पात है। मुख्यमंत्री मायावती के इस महीने जनपद में विकास कार्यो का निरीक्षण करने की उम्मीद है। लोगों की जुबां पर यही सवाल है कि मुख्यमंत्री के आने से क्या लंबित चल रही परियोजनाओं की किस्मत खुलेगी?
Continue reading

GNoida- Delhi high speed corridor planned

फुर्र से पहुंचेंगे ग्रेनो से दिल्ली!
12 Feb 2011, 0400 hrs IST

प्रमुख संवाददाता ॥ नोएडा
ग्रेटर नोएडा के लोगों को हाई स्पीड कॉरिडोर का तोहफा मिल सकता है। एक अहम मीटिंग में ग्रेनो से डायरेक्ट दिल्ली के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर का सुझाव आया है। यह सुझाव राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त एडवाइजर एम. रामचंद्रन और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों की बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर हुई अहम मीटिंग में आया। सीनियर अफसरों ने इस सुझाव पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत महसूस की है।
Continue reading

Greater Noida- Best investment destination

ग्रेटर नोएडा : सस्ती दरों पर निवेश करने का मौका
11 Feb 2011, 0400 hrs IST,हेलो दिल्ली

ग्रेटर नोएडा में लगातार डिवेलपमेंट चल रहा है, इसलिए यहां पर निवेश के लिए ढेरों विकल्प हैं। आने वाले समय में यहां प्रॉपर्टी में काफी तेजी आ जाएगी। यहां कई विश्वस्तरीय प्रॉजेक्ट आने वाले हैं। इस संबंध में एनबीटी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के डीसीईओ पी. सी. गुप्ता से जाना कि आखिर ग्रेटर नोएडा में निवेश करना क्यों फायदेमंद है?

निवेश के लिए ग्रेटर नोएडा में क्या संभावनाएं हैं?
ग्रेटर नोएडा संभावनाओं का शहर है। आने वाले समय में यहां कई विश्वस्तरीय प्रॉजेक्ट शुरू होने जा रहे हैं। फार्म्युला वन रेस ट्रैक इसी साल तैयार हो जाएगा। साथ ही, इसी साल मेट्रो प्रॉजेक्ट पर भी काम चालू हो जाएगा। इसलिए यहां पर निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आज जो राशि लोग निवेश के लिए लगाएंगे, उससे आने वाले समय में उनको लाखों का फायदा होगा। इसलिए इस समय ग्रेटर नोएडा निवेश के लिए एक बेहतरीन शहर है।
Continue reading

Best Natural Spot, Lake, Bird Sanctuary of NCR- Surajpur Wetland and Reserve Forest, Greater Noida

Dadri wetland faces destruction: Environmentalists

Greater Noida, Feb 5 (IANS) The Dadri wetland area in Greater Noida, which is home to over 220 species of birds, including the very rare Bristled Grassbirds, is facing destruction from encroachers and builders, environment activists said Saturday.

The uncultivated land here is turned into grasslands and the area now has several such fields, an activist said.
Continue reading

NCR-Delhi: Looking for affordable housing?

दिल्ली में अफोर्डेबल हाउसिंग
4 Feb 2011, 0400 hrs IST,हेलो दिल्ली

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में किन जगहों को सबसे ज्यादा संभावनाओं वाली जगहों के रूप में देख रहे हैं? खासतौर पर अफोर्डेबल हाउसिंग के नजरिए से।

संयोग से दिल्ली-एनसीआर में कई जगहें अफोर्डेबल हाउसिंग के नजरिए से काफी संभावनाओं वाली हैं। इनमें नोएडा एक्सटेंशन, राजनगर एक्सटेंशन, नोएडा सेक्टर 21, 75, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम आदि शामिल हैं। कम बजट के हिसाब से बात करें, तो इस समय नोएडा एक्सटेंशन, राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक सबसे बेहतर चॉइस हैं। हायर मिडल क्लास के लिए इंदिरापुरम अच्छा इलाका रहेगा, क्योंकि वह इन सभी जगहों में सबसे ज्यादा विकसित है। वहां 2 बेडरूम अपार्टमेंट की कीमत 35-40 लाख रुपये है। इससे कम की चाह रखने वाले नोएडा एक्सटेंशन या राजनगर एक्सटेंशन जा सकते हैं, जहां 2 बेडरूम अपार्टमेंट 15-20 लाख रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
Continue reading

Noida set for bigest land deal in the country

देश की सबसे बड़ी कमर्शल डील नोएडा में
3 Feb 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स

नोएडा।। रीयल एस्टेट को लेकर देश में नोएडा फिर सुर्खियों में है। इस बार नोएडा अथॉरिटी सिटी सेंटर की जमीन पर एक बार फिर से दिग्गजों के सामने दांव-पेंच लगाने जा रही है। 28 फरवरी तक इस स्कीम में बड़े बिल्डर इनवेस्ट करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह अभी तक देश की सबसे बड़ी कमर्शल लैंड डील होगी। हालांकि, इस स्कीम के फॉर्म 5 फरवरी से कई बैंकों में मिलेंगे। माना जा रहा है कि 6 लाख 11,400 हजार वर्गमीटर जमीन का रिजर्व प्राइस 6 हजार करोड़ को पार कर सकता है।
Continue reading

Greater Noida- New 400MW power plant in 3yrs

ग्रेनो में लगेगा 400 मेगावॉट का प्लांट
1 Feb 2011, 0400 hrs IST

एनबीटी न्यूज ॥ ग्रेटर नोएडा
एनपीसीएल ने गे्रटर नोएडा में बिजली की किल्लत दूर करने की तैयारी कर ली है। यहां के जानसमाना गांव में एनपीसीएल 400 मेगावॉट क्षमता का पावर प्लांट लगाने जा रही है। प्लांट गैस पर आधारित होगा। गैस के लिए केंद्र सरकार को आवेदन भेज दिया गया है और केंद्र की प्राथमिकता लिस्ट में आवेदन शामिल कर लिया गया है। 13 कंपनियों ने इसके लिए बिड खरीदी हैं। अगले तीन साल में पावर प्लांट तैयार करने की योजना है। ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल बिजली की सप्लाई कर रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ हुए समझौते के मुताबिक, कंपनी को अपना पावर प्लांट भी लगाना था लेकिन 17 साल बीतने के बाद भी एनपीसीएल पावर प्लांट नहीं लगा सकी। एनपीसीएल अभी दूसरी कंपनियों से बिजली खरीदकर शहर में सप्लाई कर रही है।
Continue reading

Greater Noida Metro Back on Track

आरएफपी जारी होने में लग सकते हैं 2 महीने

6 May 2011, 0400 hrs IST

प्रमुख संवाददाता ॥ नोएडा

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बोडाकी रेलवे स्टेशन तक करीब 29 किलोमीटर लंबे मेट्रो टै्रक बनाने के लिए आरएफपी बनाने में दो महीने लग सकते हंै। यह बात नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट की प्रस्तावित प्रोजेक्ट की रिव्यू मीटिंग में सामने आई। मीटिंग की अध्यक्षता सीईओ नोएडा व ग्रेटर नोएडा रमा रमण ने की। नोएडा से कालिंदी कुंज को लिंक करने से संबंधित प्रस्ताव पर मई में ही मीटिंग हो सकती है।
Unknown Object
Continue reading

Noida excels in health facilities

हेल्थ फैसिलिटीज के मामले में अव्वल है नोएडा
29 Jan 2011, 0400 hrs IST

प्रवेश सिंह ॥ नोएडा
पिछले साल तक शहर में 636 निजी स्वास्थ्य संस्थान थे। इस बार यह संख्या 748 तक पहुंच गई है, जिनमें 112 नई स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की गई हैं। इनमें 300 बेड की कपैसिटी वाले दो मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल शुरू हुए, जिनमें एक सेक्टर-62 स्थित लाइफलाइन अस्पताल और दूसरा सेक्टर-52 में शुरू हुआ है। अन्य 146 में क्लिनिक और नर्सिंग होम शामिल हैं। फोर्टिस अस्पताल ने यूपी में पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने का रेकॉर्ड बनाया। साथ ही यहां पर नवजात शिशुओं के लिए स्पेशल आईसीयू शुरू किया गया। इसके अलावा नोएडा में पहली स्लीप लैब भी खोली गई है। मल्टीपल स्केलोरेसेस बीमारी के इलाज की सुविधा भी शुरू हो गई है। नोएडा में गैरसरकारी संगठन के सहयोग से एंबुलेंस सेवा शुरू की गई, जिसमें 15 एंबुलेंस शुरू हो गई हैं और 35 भी जल्द ही हो जाएंगी।
Continue reading

DMIC Corridor- GNoida to be centre of dev in UP

जापान के लिए आज रवाना होंगे अफसर
12 Feb 2011, 0400 hrs IST

एक संवाददाता ।। ग्रेटर नोएडा
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) प्रोजेेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अफसरों की टीम जापान के लिए शनिवार को रवाना होगी। टीम का नेतृत्व अथॉरिटी के डीसीईओ करेंगे। उनके साथ टीम में फाइनैंस और प्लानिंग के अफसर भी शामिल हैं। अथॉरिटी अफसरों की टीम जापान में प्रोजेक्ट में किस तरीके से काम किया जाए, इसके लिए कितनी जमीन की जरूरत होंगी। पैसे जुटाने के अलावा प्लानिंग पर भी विचार किया जाएगा। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि पिछले हफ्ते कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर लखनऊ में हुई बैठक के बाद शासन से हामी मिल जाने के बाद प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में 12 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जानी है। अथॉरिटी ने 3 गांव पल्ला, चिटहरा, कटहरा में सर्वे शुरू कर दिया है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि बैठक में तय हुआ था कि प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए अथॉरिटी का एक प्रतिनिधिमंडल जापान भेजा जाए। इसी क्रम में अथॉरिटी के डीसीईओ अखिलेश सिंह, जीएम फाइनैंस ललित विक्रम वंसतवानी और डीजीएम प्लानिंग निमिशा शर्मा जापान के लिए शनिवार 11 बजे फ्लाइट से रवाना होंगे। ये अफसर 8 दिनों तक जापान में रहेंगे और वहां पर प्रोजेक्ट के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत कर ट्रेनिंग भी लेंगे। प्रोजेक्ट को भारत और जापान मिलकर काम कर रहे हैं।
Continue reading

Mini-Expressway from Ghaziabad (NH-24) to Greater Noida (DSC Road-Surajpur)

ग्रेनो अथॉरिटी और जीडीए आमने-सामने
31 Jan 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स

गाजियाबाद।। ग्रेटर नोएडा मिनी एक्सप्रेस – वे को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जीडीए के बीच विवाद फिर बढ़ गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी रोड बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये देने से पहले विस्थापित किए गए लोगों को दी गई 2 एकड़ जमीन की कीमत कोे भी प्रोजेक्ट में जोड़ना चाहती है। ऐसे में जीडीए के अधिकारी अब प्रोजेक्ट में आधा पैसा लगाने से पीछे हट सकते हैं , क्योंकि प्रोजेक्ट की कीमत काफी अधिक हो जाएगी। जीडीए का तर्क है कि इस रोड का पूरा फायदा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को होगा , ऐसे में जीडीए इतना पैसा क्यों लगाए ?
Continue reading

Yamuna Expressway: Key to connect many UP cities

यमुना एक्सप्रेसवे पर हरियाली के लिए 118 ट्यूबवैल

Story Update : Tuesday, February 01, 2011    1:12 AM

ग्रेटर नोएडा। विश्व की बेहतरीन तकनीकी से निर्माणाधीन यमुना एक्सप्रेसवे पर हरियाली के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। जेपी ग्रुप ने प्राधिकरण से ग्रेटर नोएडा लेकर आगरा तक 118 ट्यूबवैल लगाने की इजाजत मांगी है, ताकि हाइवे के किनारे वाली घास की सिंचाई की जा सके। सिंचाई का काम मजदूर न करके आधुनिक मशीनें करेंगी। ऐसी व्यवस्था हो जाने के बाद हाइवे पर चलने के दौरान कहीं भी धूल का कण नहीं मिलेगा। इसके अलावा मास्टर प्लान में बदलाव किया जा रहा कि यमुना नदी के किनारे सिर्फ हरियाली वाले स्पोर्ट समेत अन्य प्रोजेक्ट ही लाए जाएं।
Continue reading

Eastern Peripheral Expressway

7 Feb 2011

निविदा के लिए आई दो दर्जन निर्माण कंपनियां

फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र : आखिरकार ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे की निविदा प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। कई महीनों के इंतजार के बाद सोमवार को ईस्टर्न एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए करीब दो दर्जन निर्माण कंपनियां आगे आई।

अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तकनीकि पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इन कंपनियों में से योग्य कंपनियों को छटाई करेंगे। इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लगेगा। सोमवार को आए आवेदनों में रिलायंस, एचसीसी, एलएनटी, जीएमआर, आईआरबी आदि जैसे बड़ी कंपनियां शामिल थी। इससे पहले एनएचएआई ने इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया के लिए तिथि रखी, लेकिन हर बार तिथि को स्थगित कर दिया गया।
Continue reading

Noida Sec 18 market: parking for 11000 cars coming

6 से 10 मंजिला बनेगी पार्किंग
28 Jan 2011, 0400 hrs IST

प्रमुख संवाददाता ॥ नोएडा
सेक्टर-18 में रैडिसन होटल के सामने इस समय खाली पड़े प्लॉट पर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने के लिए नोएडा अथॉरिटी के नए सीईओ रमा रमण की पहल पर अमल होता दिखाई दे रहा है। इस पार्किंग को बनाने के लिए 3 आर्किटेक्ट कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन गुरुवार को सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में सीईओ के सामने पेश किया। तीनों कंपनियों ने 6 से 10 मंजिल तक की मल्टीलेवल कार पार्किंग का प्लान पेश किया है। इनमें 3200 से 5 हजार गाडि़यों की पार्किंग की जा सकेगी। अब अथॉरिटी को सेक्टर-18 की आंतरिक और बाहरी सड़कों से गुजरने वाले टै्रफिक को ध्यान में रखकर यह फैसला करना है कि आस-पास की पार्किंग रिजर्व स्पेस के बाद वाकई में सेक्टर-18 के लिए कितनी गाडि़यों की पार्किंग जरूरी होगी। इस मीटिंग में चीफ आर्किटेक्ट प्लैनर त्रिभुवन सिंह, सीनियर टाउन प्लैनर राजपाल कौशिक, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर संदीप चंद्रा और टै्रफिक पुलिस से जुड़े अन्य अफसर भी थे।
Continue reading

GNoida stadium awaiting Delhi Daredevils

ग्रेनो स्टेडियम में होगी चौके-छक्के की बरसात!
27 Jan 2011, 0400 hrs IST

आदेश भाटी।। ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को ग्रेनो में प्रैक्टिस करने का प्रस्ताव भेजा है। ग्र स्टेडियम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। यदि टीम प्रबंधन यह प्रस्ताव मंजूर कर लेता है तो वीरेंद्र सहवाग सहित कई स्टार खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आएंगे।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रमा रमण ने बताया कि स्टेडियम में डे-नाइट मैच भी हो सकेंगे। रात में मैच कराने के लिए यहां लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही यहां इंटरनैशनल स्टैंडर्ड की लाइटिंग की व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो स्टेडियम में दिल्ली की आईपीएल टीम भी प्रैक्टिस करेगी। उन्होंने डेयरडेविल्स टीम को प्रस्ताव भेजा है।
Continue reading

GNoida Authority Office to come in Knowledge Park-4

नॉलेज पार्क-4 में बनेगा अथॉरिटी का ऑफिस
27 Jan 2011, 0400 hrs IST

एक संवाददाता ।। ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का आलीशान ऑफिस नॉलेज पार्क-4 में बनाया जाएगा। ऑफिस का निर्माण कराने के लिए अथॉरिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अथॉरिटी अपने 21वें स्थापना दिवस पर भूमि पूजन कराने की तैयारी में जुट गई है। नॉलेज पार्क-4 में अथॉरिटी ने विप्रो कंपनी के पास अपना ऑफिस बनाने के लिए जमीन पहले से चिह्नित कर छोड़ी हुई है। अथॉरिटी सूत्रों का कहना है कि ऑफिस करीब 18 मंजिला होगा। इससे यह फायदा होगा की अथॉरिटी के सभी ऑफिस एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। आवंटियों को अपने काम के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा। बताते चले कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की स्थापना 28 जनवरी 1991 को हुई थी। अथॉरिटी के सबसे पहले चेयरमैन बने योगेंद्र नारायण ने अथॉरिटी का दफ्तर लोहिया नाले के पास सूरजपुर में यूपीएसआईडीसी की बिल्डिंग में खोला था। इसके बाद आए अफसरों ने दफ्तर को नोएडा सेक्टर 20 की मार्केट में शिफ्ट कर दिया गया। कई साल तक ऑफिस नोएडा सेक्टर 20 में चलता रहा। अथॉरिटी के चेयरमैन और सीईओ बने ब्रिजेश कुमार ने अथॉरिटी का अस्थायी दफ्तर ग्रेटर नोएडा में आवासीय सेक्टर गामा-2 में जल विभाग की जमीन पर बना दिया। अथॉरिटी का स्थायी दफ्तर बनाने के लिए नॉलेज पार्क-1 में जमीन छोड़ी गई। अथॉरिटी दफ्तर के लिए आरक्षित की गई जमीन को अलॉट कर दिया गया। इसके बाद जमीन नॉलेज पार्क-4 में विप्रो कंपनी के पास चिह्नित की गई। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि नॉलेज पार्क-4 में दफ्तर बेस्ट लोकेशन पर होगा। यहां मेट्रो रेल का स्टेशन और 130 मीटर एक्सप्रेस-वे के नजदीक होगा। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अथॉरिटी के 21वें स्थापना दिवस 28 जनवरी को भूमि पूजन कराया जा सकता है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि प्लानिंग विभाग दफ्तर का नक्शा तैयार करने में जुटा है।

Greater Noida 700 flat scheme

ग्रेनो फ्लैट स्कीम के फॉर्म मिलने शुरू
25 Jan 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स

ग्रेटर नोएडा।। सीएम के जन्म दिन पर 15 जनवरी को लॉन्च की गई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की 700 फ्लैटों की स्कीम के फॉर्म सोमवार से बैंकों में मिलने लगे हैं। फॉर्म केवल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बैंकों में ही मिलेंगे।

यह स्कीम एक्सयू सेक्टर में लॉन्च की गई है। स्कीम में 50 प्रतिशत फ्लैट आरक्षित रखे गए हैं, जिनमे 17.5 प्रतिशत ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री मालिकों के लिए, 17 प्रतिशत ही ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए और 10 प्रतिशत ग्रेटर नोएडा में संस्थागत, कमर्शल के आवंटियों के लिए और 5 प्रतिशत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों के लिए आरिक्षत रखे गए हैं।
Continue reading

Will Greater Noida Metro Bring Property Boom in Greater Noida?

मेट्रो की आहट से प्रॉपर्टी के रेट बढ़े
18 Jan 2011, 0400 hrs IST

एक संवाददाता ॥ दादरी
दादरी के बोड़ाकी गांव में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन की आहट के साथ ही आस-पास के गांवों की प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आ गया है। गांव के लोगों ने अपने खेतांे की जमीन के रेट बढ़ाकर बताने शुरू कर दिए हैं। वहीं, बोड़ाकी व आस-पास के गांवांे की जमीन खरीदने के लिए बाहर के प्रॉपर्टी डीलर गांवों में चक्कर लगा रहे हैं। उधर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोड़ाकी गांव में बनाए जा रहे मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन को एक्वॉयर करने का प्लान बना रही है।

Proposed metro fires-up Dadri,Boraki realty

मेट्रो की आहट से प्रॉपर्टी के रेट बढ़े
18 Jan 2011, 0400 hrs IST

एक संवाददाता ॥ दादरी
दादरी के बोड़ाकी गांव में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन की आहट के साथ ही आस-पास के गांवों की प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आ गया है। गांव के लोगों ने अपने खेतांे की जमीन के रेट बढ़ाकर बताने शुरू कर दिए हैं। वहीं, बोड़ाकी व आस-पास के गांवांे की जमीन खरीदने के लिए बाहर के प्रॉपर्टी डीलर गांवों में चक्कर लगा रहे हैं। उधर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोड़ाकी गांव में बनाए जा रहे मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन को एक्वॉयर करने का प्लान बना रही है।
Continue reading

Delhi-Mumbai Indl Corridor to benefit GNoida

कॉरिडोर के दोनों किनारे बसेंगे नए शहर
18 Jan 2011, 0400 hrs IST

प्रमुख संवाददाता ॥ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के दादरी से शुरू हो रहे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण में फाइनेंशल सपोर्ट के लिए जापान से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में सोमवार को दिल्ली में एक अहम मीटिंग हुई है। अगले 6 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। कॉरिडोर के दोनों ओर 5-6 नए शहर बसाने की योजना बनाई गई है।
Continue reading

Boraki Railway Junction & Logistic Park

बोडाकी के पास बनेगा मल्टी मॉडल फ्रेट रेलवे लॉजेस्टिक पार्क
15 Jan 2011, 0400 hrs IST
एक संवाददाता ॥ ग्रेटर नोएडा
दिल्ली-मुंबई फ्र्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत बोडाकी के नजदीक मल्टी मॉडल फ्रेट रेलवे लॉजेस्टिक पार्क बनेगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है। अथॉरिटी का प्लानिंग विभाग बोडाकी के पास 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करेगा। पहले फेस में 5 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्लानिंग विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इन गांवों के नाम प्लानिंग विभाग के जीएम ने अथॉरिटी के लैंड विभाग को भेज दिए हंै। अब लैंड विभाग गांवों की लिस्ट मिल जाने के बाद गांवों में जाकर सर्वे करना शुरू कर देगा।
Continue reading

Freehold demand for Noida realty

नोएडा को फ्रीहोल्ड करने की मांग
12 Jan 2011, 0200 hrs IST,नवभारत टाइम्स
एनबीटी न्यूज ॥ नोएडा: नागरिक विकास समिति की ओर से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर नोएडा को फ्री होल्ड करने और महानगर पालिका बनाने की मांग की गई है। अथॉ
रिटी यहां की जमीन को लीज पर देती है जबकि यूपी के अन्य भागों में विकास अथॉरिटी काम कर रही हैं और संपत्ति को फ्री होल्ड कर रही है। समिति चाहती है कि नोएडा के समग्र विकास के लिए महानगर पालिका का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री को मांगों से संबंधित काफी लंबा चौड़ा ज्ञापन दिया गया है। अन्य प्रमुख मांगों में नोएडा में आवासीय मकानों को 4 मंजिल बनाने की इजाजत देने, नोएडा के हर सेक्टर में सामुदायिक केंद्र, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, लाइब्रेरी और सभी सेक्टरों की चारदीवारी कराने की मांग की गई है। इसके अलावा नोएडा में 4 और रेलवे आरक्षण केंद्र खोलने व सेक्टर-25 और 32 में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की मांग की गई है। सेक्टरों में बिजली के खुले पैनल बॉक्स की चपेट में आकर लोगों की जा रही जान को देखते हुए बिजली की लाइन को अंडर ग्राउंड करने की भी मांग की गई है। इसके अलावा आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों को ग्राम प्रधान के अधिकार देने की मांग की गई है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/7262107.cms

Noida Extension to have farmhouses

ग्रेटर नोएडा में हिंडन किनारे बनेंगे फार्महाउस
12 Jan 2011, 0200 hrs IST,नवभारत टाइम्स

दिल्ली के महरौली और नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा एरिया में भी हिंडन नदी के किनारे-किनारे बड़े-बड़े फार्महाउस बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फार्म हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है। स्कीम की लोकेशन और साइज भी तय कर लिए गए हैं। यह स्कीम नोएडा एक्सटेंशन एरिया में हिंडन नदी के किनारे पर्थला खंजरपुर गांव के पास लेकर जलपुरा तक एरिया में है। अथॉरिटी ने लेटाआउट प्लान में इस एरिया को फार्महाउस और कृषि भूमि दर्ज किया है।
Continue reading

Greater Noida Authority area increases

बढ़ गया ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का दायरा
8 Jan 2011, 0400 hrs IST   एक संवाददाता।। ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ग्रेटर नोएडा फेस 1 व 2 के 306 गांवों को मिलाकर संयुक्त मास्टर प्लान 2031 तैयार किया है। इस संयुक्त मास्टर प्लान मे

ं कई बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव के बाद अब ग्रेटर नोएडा शहर हरियाणा, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, की सीमा तक फैला हुआ होगा। मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए अथॉरिटी अफसरों ने गुरुवार को एक बैठक भी की। अब अथॉरिटी इस मास्टर प्लान को बोर्ड बैठक में ले जाने के बाद एनसीआर प्लानिंग बोर्ड व शासन को भेजेगी।
Continue reading

Noida plots rates are red-hot !

नोएडा एक्सपे्रस-वे के किनारे प्रॉपर्टी की हॉट डिमांड
8 Jan 2011,

– रीयल एस्टेट में सेक्टर-93 बी ने मारी सबसे ज्यादा छलांग
– अब लोगों का फोकस पुराने की बजाय नए सेक्टरों पर ज्यादा
विनोद शर्मा ॥ नोएडा
नोएडा एक्सप्रेस-वे के आस-पास प्रॉपर्टी की डिमांड काफी बढ़ गई है। एक्सपे्रस-वे के किनारे बसा सेक्टर-93 बी इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेक्टर बन गया है। एक साल के अंदर इस सेक्टर ने प्रॉपर्टी के दाम में भारी छलांग मारी है। रीयल एस्टेट एक्सपर्ट्स की मानें तो यहां जनवरी में 8 से 10 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के अंतर पर प्लॉट मिल रहा था, जो बढ़कर अब 60 से 65 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक पहुंच गया है।
Continue reading

Greater Noida- Mega projects for world class city

मेगा प्रोजेक्ट्स ग्रेनो को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास
8 Jan 2011,

श्यामवीर चावड़ा ॥ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के बाद अब यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी का विकास होगा। एक्सप्रेस-वे के किनारे नोएडा और ग्रेटर नोएडा से भी बडे़- बड़े शहर बसाए जाएंगे। फर्स्ट फेज में ग्रेटर नोएडा से जेवर तक का विकास होगा। इसका मास्टरप्लान तैयार किया जा रहा है। यह अब अंतिम चरण में है।
Continue reading

Dadri- Rail overbridges to ease traffic

दादरी में जाम से जल्द मिलेगी निजात

Jan 07, 08:51 pm

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता:

दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर दो फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने से जल्द ही दादरी के लोगों को जाम से निजात मिलेगी। फलाईओवरों के निर्माण के बाद गाजियाबाद, सिकंदराबाद और ग्रेटर नोएडा से दादरी से आने जाने वालों की राह भी आसान हो जाएगी। इसके साथ ही तीन अन्य फ्लाईओवरों का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।

विदित हो कि दादरी क्षेत्र के लोग काफी समय से जाम से त्रस्त थे। फ्लाईओवर बनने से ग्रेटर नोएडा से राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) जाने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगेगा। जबकि अभी रेलवे क्रासिंग पर जाम के कारण लोगों को एक से डेढ़ घंटा लग जाता है।
Continue reading

Dadri rail overbridge (ROB) to ease traffic

दादरी में जाम से जल्द मिलेगी निजात

Jan 07, 08:51 pm

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता:

दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर दो फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने से जल्द ही दादरी के लोगों को जाम से निजात मिलेगी। फलाईओवरों के निर्माण के बाद गाजियाबाद, सिकंदराबाद और ग्रेटर नोएडा से दादरी से आने जाने वालों की राह भी आसान हो जाएगी। इसके साथ ही तीन अन्य फ्लाईओवरों का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।

विदित हो कि दादरी क्षेत्र के लोग काफी समय से जाम से त्रस्त थे। फ्लाईओवर बनने से ग्रेटर नोएडा से राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) जाने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगेगा। जबकि अभी रेलवे क्रासिंग पर जाम के कारण लोगों को एक से डेढ़ घंटा लग जाता है।
Continue reading

130 Meter Expressway by June 2011

12 March 2011

नहीं जूझना पड़ेगा जाम से, अथॉरिटी ने लगाने शुरू किए साइनबोर्ड
श्यामवीर चावड़ा ॥ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा से नोएडा, गाजियाबाद,

दनकौर और सिकंद्राबाद जाने के लिए सिरसा गांव के पास बनाया जा रहा 130 मीटर एक्सप्रेस-वे अगले 2 महीनों में तैयार हो जाएगा। हालांकि इस एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अभी से ही नोएडा, गाजियाबाद, दनकौर और सिकंद्राबाद तक जाने वाले साइनबोर्ड लगा दिए हैं।
Continue reading

Yamuna Expressway township to have toll-free road

Parallel road to ensure toll-free link to homes

HT, 3 Jan 11

There is good news for residential plot allottees on the Yamuna Expressway. They will not have to pay any toll tax to reach their homes, as the Yamuna Expressway Authority (YEA) is constructing a parallel road to ensure free connectivity. Around 25,000 allottees of the residential scheme, who were given plots in Sector 18 and Sector 20, were worried as the under-construction expressway was the only link road.

Continue reading

Noida and Greater Noida get push for infra dev in 2011

नए साल में शहर को मिलने वाले तोहफे

Dec 31, 08:17 pm

आने वाले वर्ष 2011 में शहर को कई ऐसे तोहफे मिलेंगे जो विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। इनसे शहर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी।

नोएडा प्राधिकरण की सौगात
Continue reading

G Noida Plots Scheme for Zeta-II – Latest info

Update 1 Jan 11

The premium for ZETA-II scheme has exceeded expectations as the premium hit 7000 on day1.  Good beginning for the whole area due to 130m expressway expected to be completed by mid-2011. As we have been maintaining, the future of Noida Extension is not so bleak as being wished by some ínterested’ parties.

ग्रेटर नोएडा ।। ग्रेटर नोएडा शहर के बसे बसाए सेक्टर जीटा में 310 लोगों का नए साल में बसने का सपना गुरुवार को साकार हो गया। इन लोगों के

भाग्य का फैसला ग्रेटर नोएडा स्थित फादर एंजल स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों ने ड्रॉ की पर्ची निकालकर किया। मैनुअल तरीके से निकाले जा रहे ड्रॉ में जिसका का भी प्लॉट निकला वह ड्रॉ स्थल पर खुशी के मारे झूम उठा। वहीं, कई लोग ड्रॉ में प्लॉट न निकलने पर मायूस हो गए। ड्रॉ के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में हजारों लोगांे की भीड़ को देखते हुए अथॉरिटी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। एसपी देहात व डीएसपी ग्रेटर नोएडा सेकंड, 3 कोतवाली प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ मौजूद थे। इंडिया एक्सपो मार्ट में मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था।

इस स्कीम के कुल 310 प्लॉट के लिए करीब 65 हजार लोगों ने फॉर्म भरे थे।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 2 महीने पहले शहर के विकसित सेक्टर जीटा में रेजिडेंशल प्लॉटों की स्कीम लॉन्च की थी। स्कीम में 310 प्लॉट शामिल किए गए थे। स्कीम में शामिल प्लॉट 120, 200 और 300 मीटर के थे। अथॉरिटी अफसरों के मुताबिक, कुल 310 प्लॉटों में से 155 सामान्य और 155 आरक्षित श्रेणी के लिए थे। प्लॉट किसान, कंपनी मालिक, अथॉरिटी कर्मचारियों आदि के लिए 50 पर्सेंट आरक्षित थे।

गुरुवार को ड्रॉ के मौके पर हर कोई शहर के बसे बसाए सेक्टर में बसने के लिए बेताब दिखाई दे रहा था। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में सुबह 9 बजे से ड्रॉ शुरू हुआ। लोग घर के लिए इतने बेताब थे कि कड़ाके की ठंड और बरसात के मौसम में भी हजारों की संख्या में ड्रॉ स्थल पर काफी पहले पहुंच गए। प्लॉट निकलने के बाद महिला हरबती के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। हरबती का कहना है कि नए साल पर प्लॉट के रूप में गिफ्ट मिल गया है। उनके परिवार का भी शहर में घर बनाकर रहने का सपना साकार हो जाएगा। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि अथॉरिटी की स्कीमों का ड्रॉ यहां के डेल्टा- 2 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में किया जाता था। इस बार स्कीम में आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए ड्रॉ इंडिया एक्सपो मार्ट में कराना पड़ा।

ड्रॉ निकलते ही प्लॉट का प्रीमियम 7 हजार के पार
ड्रॉ स्थल पर प्रॉपर्टी डीलरों की भी भारी भीड़ थी। जिसका भी ड्रॉ निकल जाता प्रॉपर्टी डीलर उससे ही प्लॉट का प्रीमियम 1 हजार से शुरू करते और 7 हजार रुपये हाथों हाथ देने के लिए तैयार थे। इसके लिए गाडि़यों में मोटा पैसा रखा हुआ था। स्कीम के प्लॉट का प्रीमियम इसलिए ज्यादा है क्योंकि जिस सेक्टर में स्कीम लॉन्च हुई है , वह बसा बसाया सेक्टर है। यहां लोग अभी से घर बनाना शुरू कर सकते हंै। अन्य स्कीमों में ऐसा नहीं होता। वहां स्कीम पहले लॉन्च कर दी जाती है जबकि सेक्टर को डिवेलप करने में कई साल लग जाते हैं।

Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/7192533.cms

Update 31 Dec 10

The draw of ZETA-2 scheme has been drawn on 30 Dec and to know the status of your application, please refer to below link

http://rps02.greaternoidaauthority.in/rps02g.php

A total of 65000 applicants forGreater Noida plot scheme for ZETA-II sector anxiosly await the draw for Zeta-II sector plots. All preparations have been done for the manual draw to be held in India Expo centre on 30 Dec.

Property watchers in Noida/Greater Noida are awaiting the response to these plots in re-sale market since a lot of news flow with regard to 130 metre expressway passing through the area and the Greater Noida Metro plans have surfaced after closing of the scheme.In addition, the resi plot rates for UPSIDC Site C and Ansal Golf Link 2 township are also expected to get buoyancy once re-sale for Zeta-II plots starts.
Continue reading

Noida-GNoida-Yamuna Authority- Planning for future

Please follow below link for all the details on the 50 year future vision for these 3 authorities

http://ncrhomes.com/2010/12/noida-greater-noida-infra-expectations-from-the-year-2011/

Surajpur Bird Sanctuary to come before night safari

नाइट सफारी से पहले बन जाएगा पक्षी विहार

एक संवाददाता।। ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर के पास 300 एकड़ जमीन पर विकसित किए जा रहे पक्षी विहार का अथॉरिटी के सीईओ व डीसीईओ ने अन्य अफसरों के साथ दौरा किया। सीईओ ने पक्षी विहार को नाइट सफारी से पहले तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां आने वाले विदेशी टूरिस्टों को ठहराने के लिए कॉटेज बनाने व पक्षियों को दूर से देखने के लिए मचान और टावर बनाने के भी निर्देश दिए। इन टावरों पर दूरबीन भी लगाई जाएगी।
Continue reading

Greater Noida/Noida infra dev to speed up in 2011

डिवेलपमेंट की रफ्तार नए साल में तेज होगी।
22 Dec 2010, 0400 hrs IST

डिवेलपमेंट की रफ्तार नए साल में तेज होगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है। इनमें कुछ पर अमल शुरू हो गया है। सेक्टर 30 में लगभग 600 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अगले साल जनता को मिल जाएगा। इसका टारगेट डेट जून 2011 रखा गया है। इसके अलावा सेक्टर 62 के डी पार्क, सेक्टर 18 में फुट ओवरब्रिज, रजनीगंधा और सेक्टर 37 चौराहे पर दो अंडरपास के साथ ही सेक्टर 12 से मंगरौली छपरौली की तरफ जाने वाली सिंचाई विभाग की डे्रन पर 6 पुलों में से से 30 जून 2011 तक बनकर तैयार हो जाएंगे, इससे टै्रफिक को डायवर्ट करने में मदद मिलेगी।
Continue reading

Noida Building Regulation 2010

There have been significant changes in the Noida building bylaw notified last week. Please refer Noida Building Bylaw at the following link

Noida – Flagbearer of development in NCR

– अगले 5 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़ रुपये
– ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, मेडिकल और बिजली का ए क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर

विनोद शर्मा ॥ नोएडा
एनसीआर के शहरों में नोएडा ने अपनी खास पहचान बनाई है। यहां आने के बाद अब लोग इसे दिल्ली के साथ ही देश के सबसे बेहतरीन शहरों की कैटिगरी में शुमार करते हैं। यहां ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, मेडिकल, सड़कें, बिजली, पार्क और लाइफस्टाइल के वे सभी संसाधन मौजूद हैं, जो किसी भी शहर के लिए जरूरी हैं। यमुना और हिंडन नदी के बीच 20 हजार 316 हेक्टेयर जमीन पर बसा नोएडा का अस्तित्व 17 अप्रैल 1976 को तब आया, जब यूपी गवर्नमेंट ने युवा नेता स्व. संजय गांधी के सपनों को साकार करने के लिए ओखला की तर्ज पर यमुना के दूसरे किनारे पर न्यू ओखला औद्योगिक एरिया का नोटिफिकेशन किया। मास्टरप्लान 2031 के तहत नोएडा की आबादी कुल 25 लाख के करीब होगी। इसी के लिहाज से यहां डिवेलपमेंट का प्लान बनाया जा रहा है।
Continue reading

Greater Noida Infrastructure is really great!

ग्रेटर नोएडा का बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर इस शहर को देश के अन्य शहरों से खास बनाता है। बात चाहे व्यवस्थित रेजिडेंशल एर

िया की हो या फिर ग्रीनरी की, चौड़ी और रेडलाइट फ्री सड़कों की हो या फिर फॉर्म्युला वन रेस ट्रैक जैसे प्रोजेक्ट की, ग्रेटर नोएडा हर लिहाज से बेहतर है।
साफ और चौड़ी सड़कें
यहां 60 से 150 मीटर चौड़ी और साफ सड़कें मौजूद हैं। साथ में सर्विस रोड और गोलचक्कर जहां शहर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, वहीं इनके चलते अगले कई वर्षों तक टै्रफिक जाम की समस्या नहीं होगी। खास बात यह है कि यहां की सड़कों को रेडलाइट फ्री बनाया गया है।
कनेक्टिविटी
गाजियाबाद के लिए सूरजपुर के पास से अलग बाईपास बनकर तैयार हो चुका है। नोएडा जाने के लिए डीएससी रोड के अलावा एक्सप्रेस-वे और 130 मीटर हाइवे का भी विकल्प है। आगरा से जुड़ने के लिए अगले साल तक ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेस-वे बनना शुरू हो जाएगा। इधर नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो लाने पर भी काम शुरू हो गया है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से बलिया तक गंगा एक्सप्रेस-वे भी प्रस्तावित है। इन दोनों हाइवे को प्रस्तावित हिंडन एक्सप्रेस-वे भी कनेक्ट करेगा, जिससे यह शहर देहरादून से जुड़ जाएगा।
Continue reading

Delhi-Meerut High Speed Train gathering pace

High-speed train routes get approval
HT Correspondent, Hindustan Times

Noida, December 16, 2010

At a high-level meeting, chaired by Meerut commissioner, officials approved the route of high-speed trains. Orbital trains will link Metro rail and high-speed trains. The meeting, also attended by officials of Ghaziabad, Noida and NCR Planning Board in Meerut, decided the merging point — Meerut road trisection in Ghaziabad — for first-phase high-speed trains and Orbital rail. The DPR for the phase of high-speed trains has already been prepared. 

Continue reading

Yamuna Expressway update

यमुना एक्सप्रेस-वे चलते ही दौड़ेगा रीयल एस्टेट
29 Apr 2011, 0400 hrs IST,हेलो दिल्ली

महकार भाटी।।
अथॉरिटी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे जून तक शुरू होने के आसार हैं। इसके आसपास पहले ही रीयल एस्टेट की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं, जिनका और बढ़ना तय माना जा रहा है। एक नजर डाल रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बनाए जा रहे 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण फाइनल स्टेज में पहुंच गया है। इससे यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों में उत्साह है। अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि जून तक यमुना एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा। तभी इसे चालू भी कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बने सभी इंटरचेंज भी बनकर तैयार हो चुके हैं। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत का रीयल एस्टेट मार्केट में भी बड़ी उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है। तभी तो इसका कंस्ट्रक्शन शुरू होने के समय से ही इसके आसपास कई रेजिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च किए जा चुके हैं और यह सिलसिला आज भी जारी है।
Continue reading

Greater Noida to Ghaziabad in 13 minutes !

This news is relating to new 4 lane link road between Greater Noida (from DSC road near Yamaha factory) to NH-24  near Vijayanagar in Ghaziabad. The tender for the pending 1.5 km stretch road construction work has been issued and the work is expected to be completed within 3 months from start of work in Jan 11.

महज 13 मिनट में पहुंच सकेंगे गाजियाबाद
12 Dec 2010, 0400 hrs IST
ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद रोड पर जल्द होगा निर्माणकार्य, टेंडर पास
एक संवाददाता ॥ ग्रेटर नोएडा
पिछले करीब 6 साल से अधर में लटके ग्रेटर
नोएडा-गाजियाबाद रोड जल्द चालू होने की उम्मीद है। रोड का काम पूरा करने के लिए टेंडर छोड़ दिया गया है। रोड चालू होने के बाद ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद की दूरी कम हो जाएगी। 30 मिनट का सफर महज 13 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
Continue reading

Noida/Gnoida: No more power cuts in 3 years!

If the plans of Noida/GNIDA authorities are to be believed, the power cuts in the whole region of Noida/GNoida and Yamuna expressway would be a thing of the past. A new 2000MW power plan would be constructed on Yamuna expressway as part of Delhi-Mumbai Industrial Corridor project. The project could potentially make the region no-power-cut zone.

अब नहीं सताएगी बिजली
11 Dec 2010, 0023 hrs IST,नवभारत टाइम्स
एनबीटी न्यूज।। नोएडा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को जल्द ही बिजली की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। अब लोगों को पूरे साल भरपूर बिजली मिल
ेगी। दरअसल यमुना एक्सप्रेस-वे पर 2 हजार मेगावॉट क्षमता के पावर प्लांट का निर्माण बहुत जल्द होने वाला है। इस क्रम में अभी इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में प्लांट पर होने वाले खर्च और प्लांट के लिए जमीन को मार्क किया जाएगा। रिपोर्ट पूरी होते ही आगे का काम शुरू किया जाएगा। Continue reading

Noida city traffic to improve

Kalindi Kunj Project Will Cost Rs 35 Lakh

By sakshi sinha, Section Roads in Noida

Posted on Mon Dec 06, 2010 at 12:38:08 AM EST

The Noida authority has decided to construct a clover leaf and an underpass at the Antim Niwas triple crossing in Sector 94, which is on Amrapali Marg connecting Kalindi Kunj with Mahamaya flyover in Noida.

A main reason for jams at the triple crossing is that vehicles coming from the direction of Amity University or Antim Niwas Sector 94 have to go towards Kalindi Kunj, and then take a U-turn to get on the Mahamaya flyover. This is the problem those driving from Delhi too have to face in getting to Amity University or Antim Niwas. These vehicles have to drive on the opposite direction a little before the bird sanctuary to get to Sector 94.

Continue reading